फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने किया पंडालों का निरीक्षण
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
गुरुवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने किया. निरक्षण के दौरान सभी पूजा पंडालों के समिति सदस्यों को महत्वपूर्ण सुझाव और सलाह दिये गये.अधिकारी ने कहा कि पंडाल के चारों तरफ चार-पांच मीटर खुला स्थान अवश्य रखें. पंडालों की ऊंचाई तीन मीटर से कम न रखें. पंडाल बिजली के लाइन के नीचे किसी भी दशा में न लगायें. किसी भी स्थिति में बिजली का तार को खुला नहीं रखें. पंडाल परिसर में धूम्रपान न करें. पंडालों के अंदर हवन कुंड का प्रयोग नहीं करें. इस दौरान सभी पूजा पंडाल आयोजकों को सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का भी वितरण किया. निरीक्षण के दौरान सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तामांग, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, चालाक ऋषव कुमार, अरविंद कुमार, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

