23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था पर डीएम जतायी नाराजगी

शहर में स्वच्छता व पेयजल आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था पर डीएम जतायी नाराजगी

मुंगेर. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने नगर निकायों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं, होल्डिंग टैक्स की वसूली, साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की. उन्होंने मुंगेर शहर में साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की तथा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित नगर परिषद एवं नगर निकायों के पदाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम में होल्डिंग टैक्स की वसूली धीमी गति से हो रही है. उन्होंने नगर आयुक्त को संबंधित एजेंसी के माध्यम से टैक्स इंस्पेक्टर सहित अन्य कर्मचारियों को वसूली में लगाने तथा शत-प्रतिशत होल्डिंग टैक्स की वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि टैक्स वसूलने वाली एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रही है तो उसे हटाकर दूसरी एजेंसी का चयन करें. उन्होंने ट्रेड लाइसेंस के लिए मिशन मोड में सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त को जिले में सरकारी भवनों पर बकाया होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को नोटिस जारी करने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में साफ-सफाई की स्थिति अच्छी नहीं है. नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि वे सभी सफाई पदाधिकारियों को सुबह छह बजे से सभी डंपिंग प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण करने तथा शत-प्रतिशत कचरा उठाव सुनिश्चित करने का निर्देश दें. उन्होंने शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने नगर आयुक्त को नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बुडको द्वारा की जा रही शहरी जलापूर्ति व्यवस्था की खराब स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की और शत-प्रतिशत घरों तक पानी पहुंचाने तथा लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत करने का निर्देश दिया. डीएम ने किला के मुख्य द्वार से निकाली गई पाइप को भी हटाने को कहा. डीएम ने नगर आयुक्त को शहर के सभी वार्डों में नियमित फॉगिंग कराने और निकायों द्वारा संचालित विकास योजनाओं को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel