अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस पर आरंभ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को हुआ संपन्न
मुंगेर. अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद की जयंती) पर मुंगेर जिला प्रशासन द्वारा आरंभ खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन साइकिल रेस, ताइक्वांडो सहित विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी कमल किशोर ने सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.पोलो मैदान में बालक सीनियर साइकिल रेस में अन्नू कुमार, आदित्य राज, मो रहमत अब्दुल्ला, बालिका सीनियर साइकिल रेस में कुमकुम कुमारी, राजनंदनी, रागिनी कुमारी, तो बालक जूनियर साइकिल रेस में अभिज्ञान राज, अब्दुल रहीम, सुजीत कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल जीता. जबकि इंडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो संघ के सचिव निखिल कुमार के नेतृत्व में विभिन्न आयु वर्ग में ताईक्वांडो प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. विभिन्न आयु वर्ग में पार्थ सारथी, कार्तिक केसरी, अयांश शर्मा, लकी कुमार, अर्णव वर्मा, धर्मवीर कुमार, गुलशन कुमार, बालिका वर्ग में अनन्या गुप्ता, हंसिका, कुमारी सृष्टि, जिज्ञासा सिन्हा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. जबकि शौर्य, जयंत हर्ष, रुद्रांश झा, बालिका वर्ग में आयशा कुमारी, अनन्या ने रजत पदक प्राप्त किया. मौके पर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

