17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में त्योहारों में सफाई की व्यवस्था पर चर्चा

नगर परिषद हाजीपुर के कार्यालय में सोमवार को स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी

हाजीपुर. नगर परिषद हाजीपुर के कार्यालय में सोमवार को स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया. स्थायी समिति बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति डाॅ संगीता कुमारी ने किया.

बैठक में में आगामी पर्व-त्योहार दुर्गापूजा, दीपावली, काली पूजा, छठ पूजा एवं कार्तिक पूर्णिमा की तैयारी पर चर्चा की गई. सशक्त स्थायी समिति की बैठक में पर्व-त्योहार के समय सफाई व्यवस्था, लाइट की पर्याप्त व्यवस्था तथा यातायात प्रबंधन पर प्रस्ताव रखा गया, ताकि आमजन को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए विभिन्न वार्डों में आवश्यक योजनाओं की स्वीकृति दी गई. नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशानुसार स्वच्छ एजेंसियों का चयन के अहम मुद्दा पर समिति की सदस्यों के साथ बातचीत की गई.

जलनिकासी की व्यवस्था को लेकर बरती जा रही सख्ती

सभापति ने कहा कि बैठक में जल-निक्षेपण और बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक कदमों पर चर्चा हुई. बरसात के बाद शहर में जल-जमाव एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को लेकर फोंगिग, एंटी लार्वा और ब्लीचिंग का छिड़काव किया जा रहा है इसमें और तेजी लाई जायेगी. इस बार सफाई और नाली-जल निकासी की व्यवस्था को लेकर सख्ती बरती जा रही है. इसके साथ ही नगर परिषद के अन्य आवश्यक विषयों पर भी विचार किया जा रहा है. जिससे शहर के विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा आम जनता को बुनियादी सुविधा मिलेगी.

स्थायी समिति की बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, उपसभापति कंचन कुमारी, सुधा देवी, प्रियंका पटेल, रंजीत कुमार, अजय सिंह कुशवाहा एवं अमित कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel