पत्थलगड्डा. उमाकांत पाठक खेल मैदान में चल रहे शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली खां क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच रविवार को खेला गया. सेमीफाइनल अजनबी टीम पत्थलगड्डा बनाम चतरा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. अजनबी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. चतरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 131 रन बनाये. वहीं अजनबी टीम ने तीन विकेट से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया. इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को बरवाडीह बनाम तपस के बीच खेला गया था, जिसमें बरवाडीह ने तपस को 31 रन से हराया था. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तरुण कुमार व उपकार कुमार काे संयुक्त रूप से दिया. पुरस्कार वितरण टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष मौलाना महफूज रहमान व अन्य अतिथियों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

