संवाददाता, दुमका. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक वरीय उपाध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में रसिकपुर स्थित श्याम कुमार के आवास पर हुई. इसमें प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 5 सितंबर को प्रस्तावित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक पर चर्चा हुई. सदस्यता अभियान को प्राथमिकता देने और सामाजिक सुरक्षा कोषांग में निर्धारित राशि समय पर जमा करने का अनुरोध किया गया. 23 अक्टूबर को होने वाली चित्रगुप्त पूजा पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें मंदिर व प्रतिमा का रंग-रोगन चित्रगुप्त पूजा से पहले कराने और राजाराम को यजमान बनाने का निर्णय लिया गया. अगली बैठक दुर्गापूजा के बाद होगी. उक्त बैठक में सत्येन्द्र नारायण प्रसाद, भवानी शंकर प्रसाद, कृष्ण कुमार प्रसाद, सबिता देवी, निशिकांत बरियार, सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, विजय प्रकाश कर्ण, गीता सिन्हा, श्रीकांत प्रसाद,अजय कुमार दास, गोपाल चंद्र सिन्हा, श्याम कुमार, दिव्या सिन्हा, लाला उमेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजेश कुमार सहाय, ध्रुव कुमार घोष, अजय कुमार सिन्हा, अमरेन्द्र सुमन, अखिलेश कुमार सिन्हा, रमण कुमार वर्मा, आलोक कुमार, राजीव नंदन प्रसाद, राजाराम, रिचा यामिनी, शिवम कुमार, विनय कुमार सहित कई चित्रांश उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

