इमामगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के तत्वाधान में आपदा से संबंधित प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में सीओ सुकेश कुमार ने बताया कि आपदा जोखिम प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें आपदा से पूर्व की तैयारी, आपदा के समय सावधानी व आपदा के बाद की तैयारी पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में अल्तमस खान आये थे जो विस्तार से बतलाया. इस मौके पर सीआइ गुड्डू कुमार, राजस्व कर्मचारी मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, हरदेव कुमार, ईश्वर चंद, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

