21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली व छठ पर दिल्ली आने जाने वाली पार्सल पर रोक

27 अक्तूबर से 6 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर आने जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग बुकिंग बंद सहरसा. दीपावली व छठ महापर्व पर सुरक्षा को ध्यान में

27 अक्तूबर से 6 नवंबर तक दिल्ली एनसीआर आने जाने वाली सभी ट्रेनों में पार्सल की लोडिंग अनलोडिंग बुकिंग बंद सहरसा. दीपावली व छठ महापर्व पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर आने-जाने वाली पार्सल बुकिंग को रोक लगा दी गयी है. 27 अक्तूबर से 6 नवंबर के बीच दिल्ली, नयी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, आनंद विहार, गाजियाबाद आने जाने वाले ट्रेनों में सभी पार्सल के बुकिंग बंद रहेगी. किसी भी ट्रेनों में लोडिंग अनलोडिंग नहीं होगी. रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. सहरसा जंक्शन से 27 अक्तूबर से बुकिंग पर रोक लग गयी है. रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों में दीपावली, छठ पर्व को लेकर परदेसियों से घर लौटने वालों की भीड़ बढ़ गयी है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर विशेष चौकसी बरती जा रही है. पार्सल की बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. वहीं दिल्ली से 28 अक्तूबर से पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी गयी है. वहीं ट्रेनों में विशेष स्कॉट की व्यवस्था की गयी है. आरपीएफ को लगातार जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है . दिल्ली से कोसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिकल और गुड्स सामान पहुंचते हैं. इसमें कपड़ा, कॉस्मेटिक सामान भी पार्सल के माध्यम से पहुंचते हैं. इसके अलावा सहरसा से बड़े पैमाने पर मखाना, स्क्रैप, मछली, डगरा, सूप आदि दिल्ली पहुंचते हैं. दिल्ली एनसीआर में डगरा, सूप और डाला की है मांग दिल्ली और एनसीआर में छठ करने वालों की बिहार के डाला, सूप और डगरे की विशेष मांग होती है. बिहार के कोसी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर ट्रेन के माध्यम से डाला और सूप दिल्ली और एनसीआर में पहुंचते हैं. इससे रेल राजस्व को फायदा होता है. वहीं कोसी क्षेत्र में लोगों के अच्छे रोजगार के भी अवसर बढ़ जाते हैं. सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस में सहरसा से छठ पूजा के लिए डाला और सूप की काफी बुकिंग होती है. लेकिन इस बार रेलवे ने दीपावली से पहले ही पार्सल बुकिंग पर रोक लगायी है. जिससे श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ेगी. किन ट्रेनों में होती है पार्सल की बुकिंग – 12554/53 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट – 15279/80 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस – 15529/30 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस – 04631/32 सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ स्पेशल फोटो – सहरसा 20 – छठ तक पार्सल बुकिंग पर लगायी गयी रोक ………………………………………………………………………………………… एक एटीवीएम को किया ठीक तो दूसरी दो दिनों में होगा तैयार प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर डीआरएम ने मामले में गंभीरता से लिया संज्ञान प्रभात खबर इंपैक्ट सहरसा. सहरसा जंक्शन पर एक एटीवीएम को ठीक कर दिया गया है. वहीं दूसरी को 2 दिनों में तैयार किया जायेगा. रेल के संबंधित विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दूसरे एटीवीएम के स्क्रीन को बदलने के लिए एजेंसी में भेजा गया है. एक से दो रोज में इसे भी चालू कर दिया जायेगा. समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने एटीवीएम के मामले पर गंभीरता से संज्ञान लिया है. साथ ही प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए डीआरएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक से दो रोज में एटीवीएम चालू करने का निर्देश दिया है. दरअसल सहरसा जंक्शन के मुसाफिरखाना में बीते कई दिनों से एटीवीएम काम नहीं कर रहा था. जिससे यात्रियों को यात्रा टिकट लेने में काफी परेशानी हो रही थी. टिकट काउंटर पर लंबी लाइन से बचने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए मुसाफिरखाना में दो एटीवीएम लगाये गये थे. लेकिन बीते कई दिनों से यह बंद था. जबकि वर्तमान समय में दीपावली और छठ का समय है. ऐसे में एटीवीएम बंद होने से यात्री को काफी परेशानी हो रही थी. यात्रियों की शिकायत पर प्रभात खबर ने सहरसा जंक्शन पर एक एटीवीएम खराब, यात्री परेशान शीर्षक से बीते शुक्रवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर प्रकाशित होने के बाद डिवीजन के अधिकारी हरकत में आये. वहीं मामले में डिवीजन के डीआरएम ने गंभीरता से संज्ञान लिया. संबंधित विभाग के अधिकारियों को अविलंब एटीवीएम ठीक करने का निर्देश जारी किया. वहीं शुक्रवार शाम से एक एटीवीएम को चालू कर दिया गया है तथा दूसरे का स्क्रीन ठीक करने के लिए एजेंसी भेज दिया गया है. फोटो – सहरसा 21 – एक एटीवीएम की सुविधा उठा रहे यात्री. …………………………………………………………………………….. 14 घंटा विलंब से चली पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा. आनंद विहार से सहरसा आने वाली शनिवार को पुरबिया एक्सप्रेस 14 घंटा विलंब से चल रही थी. बताया जा रहा है कि गोरखपुर के पास थर्ड लाइन और एनआई वर्क के कारण ट्रेन का मार्ग परिवर्तन किया गया है. वहीं दिल्ली और आनंद विहार से लखनऊ, गोरखपुर, छपरा के रास्ते बिहार आने वाली ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है. वहीं ट्रेन विलंब होने की वजह से दीपावली और छठ में घर लौटने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं खबर लिखे जाने तक शनिवार को पुरबिया एक्सप्रेस 14 घंटे विलंब से चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel