बहरागोड़ा.
बहरागोड़ा में एनएच-18 स्थित शारदा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने सरकारी दर पर मजदूरी भुगतान नहीं होने और शोषण का आरोप लगाकर हड़ताल की. मजदूरों की मांगों पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पहल की. गुरुवार को कंपनी के अधिकारियों और कुणाल षाड़ंगी के बीच मजदूरों की उपस्थिति में सकारात्मक वार्ता हुई. इसमें मजदूरों की मांगों को पूरी करने पर सहमति बनी. कंपनी ने मजदूरों की मांगें स्वीकार कर लीं, जिसके बाद मजदूरों ने श्रम अधीक्षक से की गयी शिकायत वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की.शारदा प्रोजेक्ट कंपनी और मजदूरों के बीच मजदूरी विवाद पिछले कुछ माह से चला आ रहा था, जिसके चलते मजदूर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन भी सौंप चुके थे. बीडीओ के माध्यम से श्रम अधीक्षक ने कंपनी को नोटिस जारी किया था. पिछले एक माह से कंपनी बंद पड़ी थी. कुणाल षाड़ंगी की मध्यस्थता में बनी सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के बाद मजदूर फिर से काम पर लौटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

