केंदुआ.
विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के अवसर पर बुधवार को कुसुंडा क्षेत्र के मटकुरिया ऑफिसर्स क्लब में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि चीफ विजिलेंस ऑफिसर अमन राज थे. कार्यक्रम में कुसुंडा एरिया जीएम प्रणब दास, पीबी एरिया के जीएम धर्मेंद्र कुमार मित्तल, डब्ल्यू जे एरिया के जीएम अरिंदम मुस्तफी समेत एरिया के अन्य अधिकारी भी शामिल हुए. चीफ विजिलेंस अधिकारी अमन राज ने तीनों एरिया के जीएम व अन्य अधिकारियों को सतर्कता की शपथ दिलायी. कहा कि सतर्कता हमारी साझा जिम्मेवारी है. इससे पूर्व जीएम कुसुंडा प्रणब दास ने कहा कि सतर्कता और पारदर्शिता कार्यशैली का हिस्सा होना चाहिए. डब्ल्यू जे एरिया क्षेत्रीय प्रबंधक मानव प्रबंधक कुमारी वर्षा द्वारा तैयार भ्रष्टाचार रोकने संबंधित वीडियो की सराहना सभी ने की. पीबी एरिया के नोडल ऑफिसर विजिलेंस कुमारी सपना, डब्ल्यूजे एरिया की कुमारी वर्षा व कुसुंडा क्षेत्र की ओर से प्रबंधक मानव संसाधन अतुल शर्मा ने क्षेत्र में आयोजित सतर्कता कार्यक्रमों की जानकारी दी.नाटक व जागरूकता रथ से दिया सतर्कता का संदेश
कार्यक्रम के दौरान पीबी क्षेत्र के कर्मचारियों संजय भारद्वाज व उनकी टीम ने ””स्वर्ग का पासपोर्ट”” नाटक का मंचन कर सतर्कता और ईमानदारी का संदेश दिया. वहीं विजिलेंस जागरूकता रथ भी रवाना किया गया. कार्यक्रम में सत्येन्द्र कुमार (जीएम विजिलेंस बीसीसीएल मुख्यालय), एके सिंह (जीएम एक्सवेशन / सीएमओएआइ बीसीसीएल अध्यक्ष), बीके झा (एजीएम कुसुंडा एरिया), वेद प्रकाश (जीएम मानव संसाधन कुसुंडा एरिया), एजीएम डब्ल्यूजे एरिया दीपक कुमार,अभिषेक राय, देवाशीष बाग, आशुतोष तिवारी,ए पीआर झा, प्रमोद कुमार, जीके सिंह,डॉ शशि कुमार रवि आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

