धनबाद/गोविंदपुर.
गोविंदपुर ऊपर बाजार चौके के पास सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में बीसीसीएल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं उनकी पत्नी की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दंपती बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बिरसिंहपुर पंचायत के सरिसाकुंडी गांव का निवासी जग्गू टुडू उर्फ फागु टुडू (38) व उनकी पत्नी अनीता टुडू (33) हैं. फागु टुडू बीसीसीएल के लोदना एरिया में कार्यरत हैं. उनके पिता के निधन के बाद अनुकंपा पर उन्हें नौकरी मिली है.सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा
मृतका के भाई विश्वजीत ने बताया कि बलियापुर निवासी फागु टुडू अपनी पत्नी अनीता के साथ सोमवार की सुबह बाइक से अपनी ससुराल टुंडी के विरमपहाड़ी जा रहे थे. गोविंदपुर ऊपर बाजार क्रॉसिंग को पार कर वह कोलकाता के सर्विस लेन होते हुए टुंडी रोड पकड़ने वाले थे. इस दौरान गोविंदपुर ऊपर बाजार के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से आ रहे 20 चक्का ट्रक (जेएच 02 बीजे 3251) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पति-पत्नी बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गये. इसके बाद वीरेंद्र रजक, संदीप विश्वकर्मा, पप्पू विश्वकर्मा, जहीर अंसारी, गब्बर अंसारी समेत आसपास के लोग जुटे. सूचना मिलने पर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा. जहां इलाज के दौरान अनीता टुडू की मौत हो गयी. वहीं बीसीसीएल कर्मी फागु टुडू को सेंट्रल अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनका एक हाथ बुरी तरह जख्मी है. पोस्टमार्टम के बाद अनीता टुडू का शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार में अनीता टुडू की तीन पुत्रियां हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है