Dhanbad News :
लोयाबाद यूको बैंक के समीप रहने वाले मो शहीद खान की तलाश में मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस लोयाबाद पहुंची. पुलिस ने बताया कि उत्तराखंड के मुखानी थाना में शहीद के खिलाफ पैसे के लेनदेन से जुड़ा एक मामला दर्ज है. उसी मामले में शहीद को नोटिस तामिला करने आए थे, पंरतु वह नहीं मिला. उसके बाद न्यायालय के आदेश पर घर कुर्की की कार्रवाई की जायेगी. मामला साइबर अपराध से जुड़ा बताया जा रहा है. शहीद के बैंक खाते में साइबर क्राइम के जरिए उड़ाए गये पैसे आये थे. उत्तराखंड से सब इंस्पेक्टर सूरज सिंह और शंकर सिंह रावत लोयाबाद पहुंचे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

