22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कोल शॉर्टेज मामले में सीबीआइ ने पेश नहीं किया गवाह

Dhanbad News: अदालत ने अगली तिथि मुकर्रर की

Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां उत्खनन परियोजना में लाखों मीट्रिक टन कोल शॉर्टेज मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआइ के

Dhanbad News: अदालत ने अगली तिथि मुकर्रर की

Dhanbad News: बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयां उत्खनन परियोजना में लाखों मीट्रिक टन कोल शॉर्टेज मामले की सुनवाई गुरुवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में हुई. केस अभिलेख साक्ष्य पर निर्धारित था. लेकिन लेकिन अभियोजन की ओर से सीबीआइ ने कोई गवाह पेश नहीं किया. अदालत ने सीबीआइ को गवाह पेश करने लिए अगली तारीख नौ जनवरी 2026 निर्धारित की है. सुनवाई के दौरान अदालत में पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर सरित सुधा सरकार, पूर्व प्रबंधक किशोर यादव हाजिर थे. अन्य आरोपी गैर हाजिर थे. सीबीआइ ने अनुसंधान के उपरांत मामले में बस्ताकोला क्षेत्र के पूर्व महाप्रबंधक आरयू पांडेय, पूर्व एरिया सर्वे ऑफिसर सरित सुधा सरकार व प्रबंधक किशोर यादव, केओसीपी के पूर्व पीओ शंभू दयाल धुर्वा व वरीय सर्वे ऑफिसर अरविंद घोष के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर किया था.

निशा हत्याकांड में आरोपी मैनेजर दोषी करार, सजा 17 को

बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा आइए म्यूचुअल फंड ऑफिस में एक साल पहले निशा कुमारी हत्या कांड मामले में गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने नामजद टाटा एआइ म्यूचुअल फंड के मैनेजर बैंकमोड़ निवासी नीरज आनंद को दोषी करार दिया. अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 नवंबर की तारीख निर्धारित की है. अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक सुमित प्रकाश एवं सहयोगी विकास भुवानिया थे. मृतका के पिता की शिकायत पर 22 जनवरी 24 को बैंकमोड़ थाना में केस दर्ज किया गया था. मृतका की शादी सात दिसंबर 23 को हुई थी, जिसके बाद वह कंपनी ऑफिस में नहीं जाती थी. इस कारण मैनेजर नीरज आनंद परेशान रहता था. अनुसंधान में खुलासा हुआ था कि एक बच्चे के पिता नीरज आनंद अपने पूर्व कर्मी निशा से शादी करना चाहता था. शादी के लिए महंगे जेवरात व लहंगे खरीदे थे, लेकिन निशा के घरवालों ने उसकी दूसरी जगह शादी करा दी. इससे आवेश में आकर उसने निशा की हत्या कर दी. आरोप था कि 21 जनवरी 24 को मृतका नीरज आनंद के बुलाने पर उसके ऑफिस गयी थी. उसके बाद घर नहीं लौटी. 22 जनवरी 24 को ऑफिस से निशा का शव बरामद किया गया था. आरोप था कि चाकू घोंपकर निशा की हत्या की गयी थी. पुलिस ने 21 अप्रैल 24 को आरोप पत्र दायर किया था. 01 जून 2024 को आरोप तय होने के बाद सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 25 गवाहों का परीक्षण कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel