Dhanbad News :
चिरकुंडा पुलिस ने आइटी एक्ट व दहेज प्रताड़ना से जुड़े एक मामले में चिरकुंडा शाही मोहल्ला निवासी शमीम शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. शमीम की पत्नी ने कुछ माह पूर्व चिरकुंडा थाना में अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में कांड संख्या 228/24 दर्ज किया गया था. साथ ही विदेश से उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप भी प्राथमिकी में लगाई थी. पुलिस काफी लंबे अरसे से शमीम की खोज कर रही थी. सोमवार रात में पुलिस ने शमीम को पकड़ लिया और मंगलवार सुबह जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है