Dhanbad News : धनबाद के भूली ओपी क्षेत्र के रहमतगंज के निवासी आदिल खान व उसके मित्र अयान खान की सड़क दुर्घटना में मंगलवार की रात मौत हो गयी. वहीं उनके दो साथी बुरी तरह घायल हो गये. घटना जीटी रोड पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के हाजरा मोड़ काशीटांड़ में मंगलवार रात घटी. बुधवार को एसएनएमएमसीएच में मृतक आदिल खान की मां रजिया परवीन ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उनका पुत्र आदिल खान अपनी कार जेएच 09एक्यू 9732 से अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था. रात साढ़े नौ बजे आदिल के दोस्त अमन खान ने फोन कर बताया कि बरवाअड्डा में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. आदिल और अयान को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया है. जब रजिया वहां पहुंचीं, तो देखा कि आदिल खान व उसका दोस्त अयान खान मृत अवस्था में पड़े हैं. वह सन्न रह गयी. उनके दोस्त अमन खान एवं नफीस को घायल अवस्था में असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मां व छोटी बहन का सहारा था अयान :
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत अयान खान के पिता मो जहांगीर खान की मौत हो चुकी है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. अयान अपनी मां और छोटी बहन का सहारा था. वहीं आदिल खान अपने मां और तीन बहनों के साथ रहता था. ये लोग किसी काम से जीटी रोड गये हुए थे और उस दौरान दुर्घटना हुई. बुधवार को शव रहमतगंज पहुंचने पर दोनों के घर में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बाद में दोनों की मिट्टी मंजिल कर दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

