12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमांचल का विकास मोदी-नीतीश की प्राथमिकता: चंदन

सीमांचल वासी को विभिन्न योजनाओं का देंगे तोहफा

15 सितंबर को पूर्णिया में सीएम व पीएम का संयुक्त कार्यक्रम अररिया. आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसकी तैयारियों को लेकर जदयू के प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में अररिया में तैयारी बैठक की गयी. इस मौके पर चंदन कुमार सिंह ने कहा कि 15 सितंबर का दिन सीमांचल के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीमांचल वासियों को विकास की ऐतिहासिक सौगात देने पूर्णिया पहुंच रहे हैं. यह कार्यक्रम न केवल क्षेत्र की भावनाओं को ऊर्जा देगा. बल्कि सीमांचल के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि दोनों लोकप्रिय व जनप्रिय नेताओं के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं समेत पूरे क्षेत्र की जनता में अपार उत्साह है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के करकमलों से पूर्णिया वासियों को हवाई अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. जो सीमांचल के आर्थिक विकास को नई गति व मजबूती प्रदान करेगी. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, जदयू नेता शाद अहमद बबलू, सीताराम मंडल ,संचिता मंडल, मो जियाउल्लाह, नवीन श्रीवास्तव के अलावा दर्जनों जदयू नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel