18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को दी जायेगी नौकरी व रोजगार : मुख्यमंत्री

भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले सीएम

भभुआ कार्यालय.

अगले पांच वर्षों में राज्य में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जायेगा. वर्ष 2020 तक आठ लाख युवाओं को नौकरी दी गयी थी. 2020 में जब हमारी सरकार बनी, तब हमलोगों ने 10 लाख सरकारी नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. जिस पर काम करते हुए हमलोगों ने अब तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी व 49 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. चुनाव तक 50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जायेगा. इसके बाद अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को राज्य में नौकरी व रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि 2005 से पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया. सिर्फ समाज में विवाद पैदा किया जाता था. समाज में डर व भय का माहौल था. स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सहित सबका हाल खराब था. जब हमारी सरकार 2005 में आयी, तो इसके बाद राज्य के विकास के लिए बहुत सारे काम किये गये. समाज में डर एवं भय का माहौल समाप्त कर कानून का राज स्थापित किया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली हर क्षेत्र में तेजी से विकास का कार्य किया गया. केंद्र सरकार भी हर क्षेत्र में बिहार के विकास में काफी मदद कर रही है.

राज्य के विकास में केंद्र व बिहार की सरकार मिलकर कर रही काम

सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर बिहार के दौरे पर आते रहे हैं और उनके द्वारा बिहार के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की जा गयी है. राज्य के विकास में केंद्र एवं बिहार की सरकार मिलकर काम कर रही है. और राज्य का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गयी है, जो पहले से नियोजित शिक्षक थे, उनकी भी परीक्षा लेकर उन्हें सरकारी शिक्षक बनाया गया. अस्पतालों में बेहतर इलाज व दवाई की उपलब्धता को लेकर बेहतर काम किया गया. जिसका नतीजा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. अब हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. उसी तरह से सड़क की बात करें, तो पटना से सबसे दूर जो जिले हैं, बेहतर सड़क बनाकर वहां से पटना आने के समय में कमी जाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. अब आसानी से सबसे दूर जिला के लोग भी पांच घंटे में पटना पहुंच जा रहे हैं. हर क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार मिलकर काफी तेजी से विकास का कार्य कर रही है.

बिहार में सबसे अधिक महिलाएं पुलिस विभाग में करती हैं नौकरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से लोगाें को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने महिलाओं के लिए कोई काम नहीं किया है. पिछली सरकार सिर्फ अपने परिवार व पत्नी के लिए काम किया है. जब वह खुद मुख्यमंत्री पद से हटे, तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री के पद पर बैठा दिया. राज्य की महिलाओं के लिए कोई भी कार्य पिछली सरकार के द्वारा नहीं किया गया. जब हमारी सरकार बनी, तो हमने 2013 में ही पुलिस विभाग में महिलाओं का आरक्षण 35% कर दिया. इसका नतीजा रहा कि आज देश में सबसे अधिक महिलाएं बिहार में पुलिस विभाग में काम कर रही हैं. पंचायत व नगर निकाय के चुनाव में भी महिलाओं को 50% आरक्षण देने का काम किया. साथ ही गांव की महिलाओं के विकास के लिए स्वयंसेवी संस्था जीविका की स्थापना की. आज पूरे राज्य में जीविका दीदियों की संख्या तीन लाख 85 हजार हो गयी है. महिलाओं का जो विकास हमारी सरकार ने किया है, वह आज तक किसी ने नहीं किया़ हमारी सरकार ने सबके लिए चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, अगड़ा हो, पिछड़ा हो, दलित हो, अति पिछड़ा हो सबके लिए विकास का कार्य किया है.

आप लोग सजग रहियेगा, नाम काटने के नाम पर दिग्भ्रमित कर रहे बहुत सारे लोग : सम्राट

मुख्यमंत्री के साथ एनडीए के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सारे लोग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से कटने के नाम पर झूठ बोलकर दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. अभी चुनाव के समय लोगों को बरगला कर यह लोग अपनी सरकार बनाना चाहते हैं. आप लोग सजग रहियेगा. नीतीश जी की सरकार ने सबका सभी क्षेत्र में विकास किया है. कार्यक्रम के दौरान जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, स्थानीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, रामगढ़ के विधायक अशोक कुमार सिंह, मोहनिया के विधायक संगीता कुमारी व भभुआ के विधायक भारत बिंद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel