देवघर. देवघर सिंचाई विभाग के लिपिक उमेश कुमार का मोबाइल 19 अगस्त को बैद्यनाथधाम स्टेशन से ट्रेन खुलने के दौरान गायब हो गया. मोबाइल चोरी के बाद उनके बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी का खेल शुरू हो गया. उमेश कुमार के खाते से 16 बार में कुल 16,719 रुपये ट्रांसफर कर जमा किये गये, फिर निकाले गये. ठगों ने पहले यूपीआइ के जरिये 5, 1000, 1911, 3000, 1234, 5000, 1159, 900 और 2500 रुपये जमा कर उसी वक्त निकाल लिया. वहीं उमेश के एकाउंट से भी ठगों ने 2537 रुपये की निकासी की है. संयोग से एकाउंट में कम पैसे थे, इसलिये मोटी रकम ठगों के हाथ नहीं लग सकी. पीड़ित उमेश मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मानिकपुर ईटहा गांव के रहनेवाले हैं. मोबाइल चोरी और खाते से रुपये निकासी की जानकारी होने के बाद उन्होंने सोमवार को संबंधित थाने में लिखित शिकायत दी. उमेश कुमार ने पुलिस से मामले की जांच कर ठगों को पकड़ने और न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. मामले की जानकारी उमेश को तब हुई, जब नया सिमकार्ड निकालकर नये मोबाइल में इंस्टॉल किया. इसके बाद ही वह शिकायत देने थाने में पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

