वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना के जमुआ गांव के पास टोटो से गिरकर 70 वर्षीय वृद्ध श्रद्धालु की मौत हो गयी. मृतक नेपाल के 12 जिला कोरिया गांव निवासी मूसहरनी चौधरी है. घटना में घायल होने की जानकारी उनके नेपाल से साथ आये परिजनों व सहयोगियों को होते ही उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, देवघर पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें वार्ड में भर्ती कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मृतक के छोटे भाई कमल चौधरी ने बताया कि गांव से 45 की संख्या में श्रद्धालु एक बस को रिजर्व कर बैद्यनाथधाम में पूजा-अर्चना करने आये हैं. बाबा बैद्यनाथ में जलार्पण व पूजा-अर्चना करने के बाद सभी अलग-अलग गाड़ियों से बासुकिनाथ में जलार्पण के लिए गये थे. वहां से सभी लोग पुन: अलग-अलग गाड़ियों को रिजर्व कर वापस देवघर की ओर लौट रहे थे. उसी बीच एक टोटो पर सवार बड़े भाई समेत तीन चार अन्य श्रद्धालु भी एक टोटो से देवघर आ रहे थे. इसी दौरान जमुआ गांव के समीप बड़े भाई के हाथ में रखे बोलबम का झोला, जिसमें प्रसाद के अलावा जल था, जो किसी दूसरे गाड़ी में फंसकर थैला सड़क पर गिर गया. उस थैले को लेने के लिए उन्होंने टोटो चालक को रुकने के लिए आवाज लगायी, जिसके बाद टोटो चालक ने नियंत्रण खो गया व टोटो असंतुलित हो गयी, जिसमें बड़े भाई टोटो से गिर गये. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर इलाज किया. लेकिन थोड़ी देर में उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सुरक्षित रख लिया हैं. उधर इस संबंध में उनके छोटे भाई ने यह भी बताया कि मामले की जानकारी घर में देने के बाद उनके पुत्र खुशी चौधरी अपने अन्य लोगों के साथ देवघर आ रहे हैं. बताया कि नियम संगत शव का पोस्टमार्टम करा का यहीं पर अंतिम संस्कार कराया जायेगा, जिसके लिए सभी श्रद्धालु सदर अस्पताल में ही ठहर कर उनके पुत्र के देवघर आने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि पूरी घटना की जानकारी संबंधित थाना की पुलिस को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

