21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्कूली बच्ची समेत तीन को सांप ने डंसा, हालत चिंताजनक, अस्पताल में चल रहा इलाज

वरीय संवाददाता, देवघर .बुधवार को सांप के डंसने से एक नौ वर्षीया स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों का हालत गंभीर हो गयी. परिजनों व सहयोगियों की मदद से सभी को

वरीय संवाददाता, देवघर .बुधवार को सांप के डंसने से एक नौ वर्षीया स्कूली छात्रा समेत तीन लोगों का हालत गंभीर हो गयी. परिजनों व सहयोगियों की मदद से सभी को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ऑन डयूटी चिकित्सक डॉ दिवाकर पासवान ने तीनों का बारी-बारी से प्रारंभिक उपचार कर देखरेख के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया है. पहली घटना रिखिया थाना क्षेत्र के मध्यविद्यालय डंगरी की पांचवी कक्षा की छात्रा मीरा कुमारी के साथ घटी, जब वो अपने दो सहपाठियों के साथ स्कूल छुट्टी के बाद घर जाने के क्रम में रास्ते में खेल रही थी.

घटना के संदर्भ में छात्रा मीरा ने बताया कि वो स्कूल छुट्टी के बाद रास्ते में अपनी दो सहेलियों के साथ खेल रही थी. तभी रास्ते में उसके हाथ से कोई सामग्री गिर गयी, छात्रा उसे उठाने के लिए झुकी, तभी उसके बायें पैर की अंगुली में सांप ने डंस लिया. छात्रा ने बताया कि करैत सांप था, जो झाड़ियों में घुस गया. मीरा रिखिया थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव के सरयू यादव व अनिता कुमारी की पुत्री है. सांप काटने की घटना के बाद वो भागते हुए घर पहुंची व घरवालों को अवगत कराया. जानकारी मिलने पर घरवालों ने निजी वाहन से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है, चिकित्सक ने अगले 72 घंटे तक के लिए छात्रा का ऑब्जर्वेशन के लिए रखा है. गौरतलब है कि सांप काटने की घटना की शिकार स्कूली छात्रा मीरा की बड़ी बहन प्रमिला कुमारी की 15 दिन पहले सांप के डंसन से मौत हो गयी थी.

अन्य घटनाओं में वृद्ध महिला और मजदूर को सांप ने डंसा

वहीं दूसरी घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट पंचायत के घाघी गांव की रहने वाली 70 वर्षीया वृद्धा नुरेशा बीवी के साथ घटी और उसे भी सांप ने कांट लिया. घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह घर के बगल की बाड़ी में लगे ओल को उखाड़कर करीब दोपहर तीन बजे से घर लेकर आयी. इस दौरान ओल में लगी मिट्टी को पानी से धोने लगी. तभी उसमें छिपे करैत सांप के बच्चे ने उसकी दाहिने हाथ की अंगुली में डंस लिया, जिससे उसे तेज जलन होने लगा. घरवालों ने तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. तीसरी घटना जसीडीह थाना क्षेत्र में घटी, जहां निजी कंपनी का काम कर रहे 55 वर्षीय मजदूर के दाहिने हाथ की कोहनी के पास किसी सांप ने डंस लिया, जब उसने अपने साइट मैनेजर को सूचना दी. तो कंपनी के लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. मजदूर का नाम सुदेव दास है, वह पश्चिम बंगाल के कटुआ का रहने वाला है. फिलहाल तीनों को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.

हाइलाइट्स

॰एक वृद्धा व एक मजदूर को भी सांप ने डंसा ॰स्कूली छात्रा रिखिया थाना क्षेत्र के बंका पंचायत के मसूरिया गांव की रहने वाली है

॰मध्य विद्यालय डंगरी में पांचवीं कक्षा में करती है पढ़ाई

॰मीरा की बड़ी बहन का नाम प्रमिला कुमारी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel