संवाददाता, देवघर. राजकीय श्रावणी मेला और महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बाबा मंदिर में तैयारियां तेज हो गयी हैं. इस बार मंदिर परिसर की विद्युत व्यवस्था को स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि झारखंड ऊर्जा विभाग की निगरानी में दुरुस्त किया जायेगा. बुधवार को रांची से पहुंची ऊर्जा विभाग की तकनीकी टीम ने बाबा मंदिर, फुटओवर ब्रिज, क्यू कॉम्प्लेक्स सहित बिजली से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. टीम ने मंदिर के बिजली प्रभारी चंदन राउत से आपूर्ति, वैकल्पिक व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े तमाम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली. टीम का लक्ष्य है कि इस बार बिजली से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या खतरे की आशंका को पूरी तरह शून्य कर दिया जाये. निरीक्षण के दौरान ओवरब्रिज की वायरिंग को दुरुस्त करने, बेहतर लाइटिंग, एलार्म सिस्टम लगाने के साथ ही मंदिर में कम रोशनी वाले स्थानों में विशेष प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार किया गया, साथ ही एसी सिस्टम की वर्तमान स्थिति का भी आकलन किया गया. टीम दो से तीन दिनों के भीतर डीपीआर तैयार कर मंदिर प्रशासन को सौंपेगी, जिसके बाद विद्युत कार्य की शुरुआत की जायेगी. प्रशासनिक स्तर पर यह प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और राष्ट्रपति आगमन के दौरान सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है