संवाददाता, देवघर. नगर निगम ने सफाई ,पानी व प्रकाश की व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए अलग- अलग टीम बनाकर कार्य करने का प्लान बनाया है. वहीं शहर का मुख्य कार्य सफाई के लिए नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने पूरी तरह से गंभीर है. इसके लिए उन्होंने ने मेले के दौरान पूरा मेला क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए दो नगर प्रबंधकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सफाई कार्य के लिए नगर प्रबंधक सतीश कुमार व प्रकाश मिश्रा को जिम्मेदारी दी गयी है. पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था हो इसे सुनिश्चित करने के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है. प्रकाश मिश्रा को सफाई विभाग में सभी वार्ड जमादारों के साथ बैठक कर सभी टारगेट देने और बेहतर व्यवस्था रखने का दायित्व देने के लिए कहा है, साथ ही हर घंटे में सफाई व्यवस्था की फीड बैक लेने कार्य में लगे सफाई मित्रों के कार्यों का निरीक्षण करने और कार्य नहीं करने वाले पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है. बाबा मंदिर आसपास, शिवगंगा व कांवरिया पथ में बेहतर सफाई व्यवस्था हो, इसका पूरा ख्याल रखने के लिए कहा है. वहीं निगम की आउटसोर्सिंग सफाई एजेंसी एमएसडब्लूएम पर खास निगरानी रखने के भी निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है