वरीय संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेला ड्यूटी पर देवघर आये सिमडेगा जिला बल के हवलदार शिवचरण महतो ( 52 वर्ष) की बुधवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. घायल अवस्था में उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. शिवचरण महतो मूल रूप से रांची जिले के सोनाहातु थाना क्षेत्र के हिटजरा गांव के रहने वाले थे और सिमडेगा जिला बल के पुलिसकर्मी थे. मेले में उनकी ड्यूटी बीएड कॉलेज परिसर में लगी थी. घटना की पूरी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो पायी है. लेकिन स्थानीय सूत्रों से जानकारी के अनुसार देर रात वो देवघर कॉलेज के समीप सड़क किनारे पाये गये थे.
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को जानकारी दी, जिसके बाद एंबुलेंसकर्मी ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घंटों के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और फिर उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों को उनके मौत की सूचना दी गयी. परिवार के लोग बुधवार की दोपहर देवघर पहुंचे व घटना की जानकारी प्राप्त की. इधर, अस्पताल प्रबंधन से सूचना के बाद ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया. इधर अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत हवलदार के बायें कान से खून का रिसाव व पैंट में शौच की बातें सामने आयी थी. आम तौर पर ये लक्षण ब्रेन हेमरेज की स्थिति में होते हैं. हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. वहीं साथी जवान निलपदो महतो ने बताया कि वह ड्यूटी के बाद ही बीएड कॉलेज परिसर से निकले थे. लेकिन बैरक नहीं पहुंचने पर उनकी खोजबीन शुरूहुई. जानकारी मिलने के बाद कई साथी सदर अस्पताल पहुंचे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मेला डयूटी के दौरान अब तक देवघर जिला बल के एक एएसआइ समेत चार पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.डाबरग्राम परिसर में दी गयी अंतिम सलामी
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम हवलदार शिवचरण महतो के पार्थिव शरीर को डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर में अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान मृत हवलदार की पत्नी, पुत्र व दामाद के अलावा डीएसपी ( हेडक्वार्टर ) वेकंटेश कुमार, मेजर-टू जागेश्वर टोपनो, सार्जेंट यशवंत लकड़ा, श्याम बिहारी, सअनि. तबरेज अंसारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू व नंद किशोर मुर्मू, भागीरथ साह के अलावा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

