वरीय संवाददाता, देवघर .झारखंड पुलिस के एक जवान का मोबाइल हैक कर उसके इंडियन बैंक एकाउंट से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 2500 रुपये उड़ा लिये. वहीं उक्त पुलिसकर्मी के एसबीआइ एकाउंट से भी अवैध निकासी का प्रयास किया गया, जिसमें साइबर अपराधी सफल नहीं हो सका. इतना ही नहीं पीड़ित पुलिसकर्मी के नाम से आरोपी ने बजाज फाइनेंस, उत्कर्ष फाइनेंस और अमेजन-पे में एकाउंट भी बना लिया. घटना 21 अगस्त की बतायी गयी है. मामले को लेकर पीड़ित पुलिसकर्मी का पुत्र साइबर ठगी की शिकायत देने शुक्रवार दोपहर में देवघर स्थित संबंधित थाने में पहुंचा. इस संबंध में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पुलिसकर्मी की पोस्टिंग रांची जिले में है और वह देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के ऊपरबांधी गांव का रहने वाले हैं. उनका परिवार देवघर कुंडा थानांतर्गत करनीबाग इलाके में रहता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पुलिसकर्मी का नाम उज्जवल कुमार है. उनके मोबाइल पर अज्ञात लिंक आया था, जिसे टच करते ही मोबाइल हैक हो गया और अज्ञात आरोपित ने साइबर अपराध को अंजाम दिया. *एसबीआइ एकाउंट से भी निकासी का किया प्रयास *बजाज फाइनेंस, उत्कर्ष फाइनेंस और अमेजन पे में एकाउंट भी बना लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

