10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पुल निर्माण में अनियमितताओं का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मधुपुर . शहर के मीना बाजार स्थित जोरिया पर निर्माणाधीन पुल का कार्य विलंब से किये जाने व अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को कार्यस्थल पर विरोध

मधुपुर . शहर के मीना बाजार स्थित जोरिया पर निर्माणाधीन पुल का कार्य विलंब से किये जाने व अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र के टिटहियाबांक समेत दर्जनों गांवों को मधुपुर बाजार से जोड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी, डायवर्सन रास्ते की खराब स्थिति और अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया कि डायवर्सन वाला रास्ता पूरी तरह से कीचड़मय है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही हैं. स्कूली बच्चों से लेकर दैनिक जरूरतों के सामान और अन्य सामान लेकर आने-जाने वाले लोगों को इस रास्ते से गुजरने में भारी परेशानी होती है. बारिश के दिनों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है. क्योंकि मिट्टी के कटाव से डायवर्सन वाला रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाता है. स्थानीय ग्रामीणों में सुमित यादव, गणेश दास, दीपक केशरी, पंकज यादव, अर्जुन पंडित, गोड्दो दास, शिवम पंडित, प्रेम पंडित, बद्री दास, ज्ञान यादव, बच्चू यादव, माघी यादव, संदीप रजक, दिलीप यादव, विक्की दास, सियाराम यादव और टिंकू यादव ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया कि पुल निर्माण कार्य में जंग लगे सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही कार्य धीमी गति से हो रहा है और बिना जेई व ठेकेदार की मौजूदगी के काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel