संवाददाता, देवघर. रिखिया क्षेत्र में पंचायत के चालान पर नगर निगम क्षेत्र में बालू की आपूर्ति हो रही है. चांदन नदी से बालू का उठाव कर रढ़िया पंचायत कार्यालय से मलहारा व सरासनी पंचायत का चालान निर्गत कर अधिकांश बालू शहरी क्षेत्र में आपूर्ति की जा रही हैं. सोमवार को मलहारा पंचायत क्षेत्र में बालू आपूर्ति करने के चालान पर बालू ट्रैक्टर से नगर निगम के वार्ड नंबर 26 स्थित पुनसिया मुहल्ले में बालू गिराया गया. इसकी शिकायत रिखिया थाना के वाहट्सएप ग्रुप में भी ज्ञान रंजन नामक व्यक्ति ने लिखित रूप से की है.
ज्ञान रंजन का कहना है कि चिरोडीह व पुनसिया के रास्ते सैकड़ों बालू लदे ट्रैक्टर गुजर रहे है. दरअसल ट्रैक्टर मालिक रढ़िया बालू घाट में पंचायत कार्यालय से शहर से सटे मलहारा व सरासनी पंचायत में बालू की आपूर्ति करने का हवाला देकर पंचायत का चालान कटवाते हैं, लेकिन बालू इन पंचायतों में गिराने के बजाये ऊंचे दरों पर शहरी क्षेत्र में बेच रहे हैं. अधिकत्तर बालू को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 के कालिका विहार, खपरोडीह, नवाडीह, भुरभुरा व रेलवे लाइन आदि इलाके में डंप किया गया है.खनन विभाग की गाइडलाइन का हो रहा उल्लंघन
खनन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पंचायत से निर्गत चालान के आधार पर बालू को प्रखंड क्षेत्र में ही आपूर्ति करना है. गाइडलाइन में बालू का प्रयोग सरकारी योजना व आम लोगों के आवास बनाने में जरूरत के अनुसार करना है. बालू को व्यवसाय में प्रयोग बिल्कुल नहीं करना है, लेकिन कालिका विहार सहित खपरोडीह इलाके में भारी मात्रा में बालू डंप कर एनजीटी की रोक शुरू होने के साथ ही महंगे दर पर बेचने की तैयारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है