संवाददाता, देवघर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 11 वर्ष पूर्ण हाेने पर भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भाजपा ने सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण व विकसित भारत कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आठ जून को केंद्रीय मीडिया संवाद, नौ जून को डिजिटल प्रतियोगिता, 12 से 14 जून को हर मंडल में कार्यशाला, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस व 25 जून को आपातकाल पर संवाद व 29 जून मन की बात कार्यक्रम होगा. प्रदेश मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह उपलब्धियां हासिल की है, जो कभी दूर की कल्पनाएं मानी जाती थीं. अब भारत में युवा को अवसर, हर विचार को मंच और हर सपने को साधन मिल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है. भारत विश्वगुरु बनने के पथ पर आगे बढ़ा रहा है. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, विशाखा सिंह, अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, पंकज सिंह भदोरिया, बलराम पोद्दार, रवि तिवारी, मिथिलेश सिन्हा, विश्वनाथ रमानी, राजीव सिंह, विजया सिंह, सचिन सुल्तानियां, विनय चंद्रवंशी, गोपी बर्मन, निरंजन देव, भूषण सोनी, धनंजय खवाड़े, सोनाधारी झा, निशा सिंह, विष्णु राउत, मनोज मिश्रा, ललन दुबे, राजन सिंह, रमेश राय, गौतम राय, मनोज मंडल, महेंद्र भोक्ता, संजय गुप्ता, दिनेश कुमार शाही, विकास राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है