वरीय संवाददाता, देवघर .जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र की एक प्राइवेट शिक्षिका को अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा लिंक भेजकर लोन का झांसा दिया गया और ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठने का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. अज्ञात मोबाइल धारक जब शिक्षिका से रुपये की ठगी करने में सफल नहीं हो सका तो मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. इस संबंध में साइबर ठगी की शिकायत देने उक्त शिक्षिका देवघर के संबंधित थाने में पहुंची. आवेदन देकर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने शिक्षिका के एकाउंट में 3000 रुपये भेज भी दिये. इसके बाद उसके नाम के लोन स्वीकृत करने का मैसेज भेजा. शिक्षिका को झांसे में लेकर पेन कार्ड, आधार कार्ड, एकाउंट नंबर व अन्य डिटेल्स भी ले लिया. ड्यू डेट 22 अगस्त बताया गया था. हालांकि शिक्षिका को पूर्व में ही उससे पैसे की मांग किये जाने पर ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक का कॉल शिक्षिका ने रिसिव करना बंद कर दिया, तो उसका फोटो एडिट कर उसके संपर्क नंबरों पर भेजकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाने लगा. इस पर भी पीड़िता ने गंभीरता से नहीं लिया तो उसे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगा. *मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे ठग * शिक्षिका को झांसा देकर ले लिया पेन कार्ड, आधार कार्ड, एकाउंट नंबर व अन्य डिटेल्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

