23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मादक पदार्थों से जुड़ी समस्याओं की पहचान, रोकथाम व जागरुकता फैलाने पर जोर

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर में मादक पदार्थों की रोकथाम करने के साथ जन-जागरुकता अभियान चलाये जाने के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत

वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर में मादक पदार्थों की रोकथाम करने के साथ जन-जागरुकता अभियान चलाये जाने के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, एडीपीओ अंबुज पांडेय, परियोजना कर्मी रामसागर चौधरी व अन्य कर्मियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. यह प्रशिक्षण रांची में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा प्राप्त प्रशिक्षकों की ओर से जिले के विभिन्न विद्यालयों की कक्षा नौवीं से 12वीं तक के प्रहरी क्लब के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व दो वरीय शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण में मादक पदार्थों से जुड़ी समस्याओं की पहचान व जागरुकता फैलाने का निर्देश

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मास्टर ट्रेनर सह विज्ञान शिक्षक धीरेंद्र कुमार भारती, आशुतोष कुमार व अशोक कुमार ने संचालित किया. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को मादक पदार्थों से संबंधित समस्याओं की पहचान, रोकथाम व विद्यालय और समाज स्तर पर जागरुकता फैलाने के प्रभावी उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की.

डीइओ व एडपीओ ने किया संबोधित

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि किसी विद्यालय में मादक पदार्थों से संबंधित किसी तरह की कोई भी गतिविधि दिखे, तो उसे नजरअंदाज न किया जाये. सभी विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन सुनिश्चित किया जाना चाहिए. ताकि विद्यालय स्तर पर ही बच्चों को जागरूक किया जा सके व समाज को भी सही दिशा प्रदान की जा सके.

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों की प्रशंसा की

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकुमार ने हाल ही में जैक की ओर से प्रकाशित मैट्रिक व इंटरमीडिएट के बेहतर परीक्षा परिणामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सफलता सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है, जिसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र हैं.

॰रांची में ट्रेंड मास्टर ट्रेनर जिले के कक्षा नौवीं से 12वीं के विद्यालयों के प्रहरी क्लब के प्रभारी प्रधानाध्यापकों व दो वरीय शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel