19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : कार्डियक अरेस्ट के शिकार व्यक्ति की जान बचाना ट्रेनिंग का उद्देश्य

वरीय संवाददाता,देवघर. सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में कार्डियक अरेस्ट की आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताये गये. एम्स देवघर की ओर से अमेरिकन हार्ट

वरीय संवाददाता,देवघर. सातर रोड स्थित गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला में कार्डियक अरेस्ट की आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताये गये. एम्स देवघर की ओर से अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के सहयोग से हैंड्स ओनली कम्युनिटी (सीपीआर) ट्रेनिंग संबंधी प्रोग्राम आयोजित किया गया. एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय की अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. परियोजना के प्रमुख डॉ. मनुज कुमार सरकार व टीम में शामिल परियोजना समन्वयक मिस अंजलि कुमारी शॉ और नर्सिंग अधिकारी के रूप में मिस प्रेरणा रावत, मिस एकता भगत व छोटू राम पिपरा शामिल रहे. कार्यक्रम का उद्देश्य 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के युवा / व्यक्तियों को यह ट्रेनिंग देना है, जिससे कार्डियक अरेस्ट के शिकार व्यक्ति की जान बचाने में सक्षम हो सके. डॉ. सरकार ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल कौशल निर्माण तक सीमित नहीं है. बल्कि इस तरह की अचानक की घटना में मदद के लिए सक्षम बनायेगा. जब तक मेडिकल सहायता नहीं पहुंचती या मरीज को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, तब तक सीपीआर प्रदान करना जीवन रक्षक साबित हो सकता है. प्रशिक्षण में मॉडल्स (मैनिकिन) पर प्रैक्टिकल अभ्यास, विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की ओर से लाइव डेमोंस्ट्रेशन, स्मरण सुनिश्चित किया जा सके. अंत में स्कूल के प्राचार्य बलराम कुमार झा ने इस तरह के कार्यक्रम स्कूल में आयोजित कराने के लिए एम्स प्रबंधन को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel