25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जिले के 41 केंद्रों पर जैक 11वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 250 से अधिक वीक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति

वरीय संवाददाता, देवघर . जैक की ओर से आयोजित 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के संचालन के लिए 250 से ज्यादा वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके लिए परीक्षा से संबंधित

वरीय संवाददाता, देवघर . जैक की ओर से आयोजित 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के संचालन के लिए 250 से ज्यादा वीक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके लिए परीक्षा से संबंधित निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलेभर के विभिन्न केंद्राधीक्षक के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से अतिरिक्त वीक्षकों की मांग की गयी थी. केंद्राधीक्षकों की मांग पर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर द्वारा प्रतिनियुक्त वीक्षकों को ही 20 मई से 22 मई तक होने वाली परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए जिले के 41 परीक्षा केंद्रों में प्रतिनियुक्त किये गये है. सभी वीक्षकों को 19 मई के दिन के 10 बजे तक परीक्षा केंद्रों में योगदान का निर्देश दिया गया है, वीक्षकों को आश्वास्त किया गया है कि अवकाश के दिनों पर निर्धारित परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश दिया जायेगा.

10 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल

इस परीक्षा में करीब 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. जैक की ओर से परीक्षा शांतिपूर्ण व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं दस्तावेजों, ओएमआर शीट, रॉल शीट व उपस्थिति पत्रक को केंद्रवार और पाली के हिसाब से केंद्रों पर भेजकर सुरक्षित रखने के निर्देश दिये गये हैं.

दो पालियों में होगी परीक्षा

तीन दिनों तक संचालित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10:45 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी. विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. परीक्षा में बहूविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जायेंगे, जिनके उत्तर छात्रों को ओएमआर शीट पर अंकित करने होंगे. सभी विषयों के लिए 40 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे, जबकि 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जायेगा, जिसे 23 से 31 मई के बीच वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा.

सीसीटीवी से होगी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग

परीक्षा के दौरान नकल पर रोक लगाने को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, फ्लाइंग स्क्वायड व अतिरिक्त वीक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. परीक्षा समाप्त होते ही ओएमआर शीट जैक कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है.॰एमसीक्यू आधारित होगी परीक्षा, उत्तर ओएमआर शीट पर देना अनिवार्य

॰हर विषय के लिए 10 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा

॰केंद्रों में पहुंचाया गया प्रश्नपत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel