वरीय संवाददाता, देवघर . मंगलवार दोपहर में अनियंत्रित ट्रैक्टर के सामने से आ रही एक बाइक में धक्का मारने का मामला सामने आया है. घटना में दो महिला समेत तीन घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना घायलों के परिजनों को दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को पहले समीप के सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन दोपहर बाद करीब 4:00 बजे सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने तीनों को वार्ड में भरती करा दिया. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में हीरा देवी, छबिया देवी व चंद्रदेव दास शामिल हैं, जो दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मौखापर गांव के रहने वाले हैं. घायल चंद्रदेव ने बताया कि दोनों महिलाओं को लेकर डॉक्टर के पास इलाज कराने जा रहे थे, तभी गांव से कुछ दूरी पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनलोगों की बाइक में धक्का मार दिया. इससे वे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

