संवाददाता, देवघर. बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गर्मी के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. शुक्रवार को भी बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर में करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर बाबा का आशीर्वाद लिया. सुबह चार बजे बाबा का पट खोला गया, जिसके बाद पारंपरिक पूजा-अर्चना और सरदारी पूजा संपन्न हुई. इसके बाद सुबह 5:15 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए जलार्पण शुरू किया गया. पट खुलने से पहले ही ओवरब्रिज पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग चुकी थी. सुबह आठ बजे तक आम कतार होल्डिंग एरिया तक पहुंच गयी थी. इस बीच, कूपन सिस्टम से भी दर्शन की व्यवस्था जारी रही. शाम चार बजे तक 3205 श्रद्धालुओं ने कूपन के माध्यम से बाबा का जलार्पण किया. शुभ तिथि और शिव वास के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना करायी. पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा. भीड़ के बावजूद प्रशासन द्वारा किये गये बेहतर प्रबंधन के चलते पट निर्धारित समय पर बंद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है