वरीय संवाददाता, देवघर. शहर के केकेएन स्टेडियम में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 वूमेंस टी-20 ट्रॉफी के तहत सोमवार को हजारीबाग व गुमला के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग महिला की टीम ने गुमला टीम को चार विकेट से हरा दिया. गुमला टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 120 रनों का स्कोर खड़ा किया. गुमला की बल्लेबाज सीमा कुमारी ने 38 रन व मेघा तिर्की ने 33 रन बनाये. हजारीबाग की गेंदबाज पूजा कुमारी ने तीन, अनीशा कुमारी और वर्षा कुमारी ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हजारीबाग टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 121 रन बना कर जीत हासिल कर ली. हजारीबाग की बल्लेबाज सोनी कुमारी ने 29 रन, रितिका कुमारी ने 24 रन व वर्षा कुमारी ने 23 रन बनाये. गुमला की तरफ से गेंदबाज श्वेता कुमारी ने तीन विकेट व अनामिका ने दो विकेट लिये. इस मैच में हजारीबाग की वर्षा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका में धर्मेंद्र कुमार व वकील अहमद और स्कोरर की भूमिका में अमित तिवारी थे. वहीं जेएससीए की ओर से टीआरडीओ के रूप में मनोज कुमार मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि देवघर को ग्रुप ए का वेन्यू मिला है इस ग्रुप में हजारीबाग, जमशेदपुर रांची,देवघर, रामगढ़ और गुमला की टीम यहां पर भाग ले रही है. यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है