संवाददाता, देवघर. सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ( डीएसओ ) प्रीतिलता किस्कू ने एजीएम एवं एमओ के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक में कार्य की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए डीएसओ ने सभी को तीन दिन के भीतर लंबित कार्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएसओ ने पाया कि जिले में सितंबर माह का अब तक केवल 35 फीसदी ही डीएसडी कार्य पूरा हुआ है, जो गंभीर स्थिति है. उन्होंने सभी एजीएम को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान डीएसओ ने कहा कि ग्रीन कार्ड वितरण के अगस्त माह का लक्ष्य तीन दिन में समाप्त होने वाला है, लेकिन अब तक सिर्फ 51 फीसदी ही वितरण हुआ है. डीएसओ ने सभी एमओ को तय समय सीमा में शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया. इधर मिली जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष के अक्तूबर माह तक के नमक का वितरण अधूरा है, जबकि धोती-साड़ी योजना की दूसरी छमाही में अब तक केवल 12 फीसदी ही वितरण हुआ है. केवाईसी कार्य भी 79 फीसदी पर ही अटका हुआ है. इस पर डीएसओ ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी एमओ को डीलरों से संपर्क कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं हर सप्ताह तीन से चार प्रखंडों के डीलरों के साथ ऑनलाइन बैठक कर डीलरों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी, साथ ही, कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बैठक में प्रधान लिपिक शंभू कुमार सहित सभी एजीएम व एमओ उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

