मधुपुर . गिरिडीह- मधुपुर रेलखंड के बावनबीघा सपहा मोहल्ला स्थित टीटीसी ट्रेनिंग पार्क के निकट प्रहरी युक्त रेल फाटक संख्या 01/06-07 को रेल प्रशासन ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को स्थायी रूप से बंद कर दिया. रेलवे ट्रैक के अप व डाउन साइड में जेसीबी से स्ट्रेचिंग काटकर स्थायी रूप से रेल टायवर खड़ा कर बंद कर दिया गया. अब इस रास्ते से आवागमन हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि पूर्व रेल प्रशासन ने राज्य सरकार प्राधिकरण, देवघर जिला उपायुक्त से अनुमति ली थी. उपायुक्त के आदेश में जिक्र किया गया है कि इसके बदले आमजन को सुलभ व सुरक्षित आवागमन के लिए रेलवे ने 5.50 मीटर चौडी आरसीसी सड़क के साथ निकट ही नयी लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या- 02/09-10 के माध्यम से अलग से पथ परिवर्तित कर दिया है. बताया जाता है कि रेल प्रशासन ने स्थायी रूप से गेट बंद करने की प्रक्रिया पूर्व में शुरू की थी. लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण गेट बंद नही किया जा सका. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए रेल प्रशासन ने देवघर जिला उपायुक्त से आदेश लेने के बाद गेट बंद करने की सूचना लेवल क्रॉसिंग पर चिपका दी है. मौके पर टाउन थाना की पुलिस समेत स्थानीय अधिकारी, आरपीएफ के अधिकारी व पुलिस बल के जवान तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

