देवघर. कुंडा थानांतर्गत कानीजोर में देवीपुर थाना क्षेत्र के खड़कुआं निवासी विकास दास पर किये गये जानलेवा हमला मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार मामले में कोड़वाडीह निवासी निर्मल दास, गौरीपुर निवासी बिहारी दास, सिंदरी निवासी कंचन दास व रिखिया थाना क्षेत्र के डहुआ निवासी रामेश्वर दास को आरोपी बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 मई की रात करीब 09:00 बजे झौसागढ़ी देवघर से वह घर लौट रहा था. जैसे ही कानीजोर खोरादाह स्कूल के पास पहुंचा, तो वहां झाड़ियों में छिपकर लूटपाट की नीयत से बैठे कुछ लोगों ने आकर पकड़ लिया. जान मारने की नीयत से गला में गमछा लगाकर खींचने लगा. इससे उसकी सांस बंद हो गयी तब जमीन पर पटकर लात मुक्का से मारने लगा और पत्थर पटक दिया. वहीं कमीज के पॉकेट से मजदूरी के 2500 रुपये व हाथ से चांदी का ब्रासलेट छीन लिया. इस बीच पीछे से उसका भाई पवन दास व एक अन्य आदमी आ रहे थे. उनलोगों को देखकर सभी आरोपित भाग निकले. इसके बाद उसने सदर अस्पताल में इलाज कराया. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद कुंडा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. मामला दर्ज कर कुंडा थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है