10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ड्रेस कोड में नहीं आने पर विद्यालय में प्रवेश पर रोक को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

मधुपुर . करौं प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगनाडीह में बिना ड्रेस कोड के आने वाले छात्रों ने विद्यालय के सामने हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि स्कूल ड्रेस

मधुपुर . करौं प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगनाडीह में बिना ड्रेस कोड के आने वाले छात्रों ने विद्यालय के सामने हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि स्कूल ड्रेस में नहीं आने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने प्रवेश पर रोक लगा दी है. छात्रों ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने उन लोगो को कहा कि बिना ड्रेस कोड के विद्यालय में प्रवेश नही दिया जायेगा. सभी नौ व 10वीं कक्षा के छात्र है. जिन्हें विद्यालय से बाहर कर दिया गया, जिसको लेकर गुरुवार को स्कूल गेट के सामने छात्र- छात्राओं ने हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि ड्रेस बनाये जाने के लिए विभाग से राशि उनके खाते में भेजा नहीं गयी है. पिछले साल की भी पोशाक की राशि अब तक बैंक खातों में नहीं आयी है. छात्रों ने बताया कि पिछले साल पोशाक अपने स्तर से बनाने को कहा गया था और खाते में राशि आने की बात कही गयी. कहा कि उनलोगों ने पोशाक बनवाया भी. वहीं इस वर्ष भी हम लोगो को ड्रेस बनाने को कहा गया है. छात्रों ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण वें लोग ड्रेस बनाने में असमर्थ है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर मंडल ने कहा कि कई बार छात्र- छात्राओं को ड्रेस बनाये जाने का एक सप्ताह का समय दिया गया था. क्या कहते है बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि विभाग की ओर से नौवीं व 10वीं कक्षा के छात्रों के ड्रेस की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाती है. विभाग द्वारा ड्रेस कोड आवंटित कर दिया गया है, जल्द ही छात्रों के बैंक खातों में राशि भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel