देवघर. नगर थानांतर्गत बिहारी लाल चक्रवर्ती रोड पर स्थित एक चाय-पान की गुमटी में अहले सुबह अचानक आग लग गयी. घटना में उक्त गुमटी के अंदर रखे सामान सहित पूरी गुमटी जल गयी. आसपास के लोगों से घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे और गुमटी में लगी आग को बुझाया. आसपास के लोगों ने बताया कि बगल की एक ओर गुमटी जल सकती थी. वहीं आग की चपेट में बगल में स्थित बड़ा होटल भी आ सकता था. घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं गुमटी मालिक कालेश्वर यादव ने हजारों की क्षति का दावा करते हुए आशंका जतायी है कि अज्ञात असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उधर सुभाष चौक के समीप सड़क किनारे एक सब्जी बेचने वाले के सामान में भी सुबह आग लग गयी. इससे सब्जी विक्रेता को भी हजारों की क्षति पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

