संवाददाता, देवघर . भादो माह के बुधवार को बाबा मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. आम कतार से लेकर खास कतार तक पहुंचे भक्तों को बाबा की स्पर्श पूजा करने में काफी समय लग रहा था. भक्त शिव राम झा चौक से मानसरोवर होते हुए क्यू कॉम्प्लेक्स के रास्ते सीधे मंदिर तक पहुंच रहे थे. इसी व्यवस्था से आम कतार में खड़े भक्तों को दर्शन करने में लगभग तीन घंटे का समय लग रहा था. वहीं, कूपन धारक श्रद्धालु भी गर्भगृह तक पहुंचने में करीब आधे घंटे का समय ले रहे थे. बुधवार को कुल 3701 श्रद्धालुओं ने कूपन लेकर जलार्पण किया. स्थानीय पुरोहितों के अनुसार, बाबा मंदिर में भीड़ का क्रम थमने वाला नहीं है. अढ़ईया मेला तक श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी. इसके बाद पितृ पक्ष में मंदिर में आने वाली भीड़ में अपेक्षाकृत कमी आयेगी. वहीं, शारदीय नवरात्र के दौरान एक बार फिर बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. पट बंद होने तक बुधवार को लगभग 50 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ समेत अन्य मंदिरों में जलार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

