देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ गांव निवासी उपेंद्र प्रसाद यादव को रास्ते में रोककर कुछ लोगों द्वारा गंभीर रूप से मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना में उसका पैर टूट गया. वहीं उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट लगी है. घटना सारवां थाना क्षेत्र के जगमेनडीह मोड़ के समीप की बतायी जा रही है, रविवार देर रात को वह सारवां थाना क्षेत्र स्थित रिश्तेदार के घर से लौट रहा था. इसी दौरान उसपर हमला किया गया. घायल उपेंद्र एक आरोपी को पहचानने का दावा भी कर रहा है. बताया कि रिश्तेदार के साथ देर रात करीब 11 बजे बेटे के साथ लौट रहा था. उसी क्रम में गमछा से मुंह बांधे चार-पांच लोगों ने जगमेनडीह मोड़ के पास रोककर उसके साथ मारपीट शुरू की. घटना के बाद परिजनों को सूचित किया. इसके बाद उसे कुंडा स्थित प्राइवेट अस्पताल लाया गया, जहां से देर रात करीब 12 बजे इलाज कराने सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है. घटना के पीछे बालू विवाद में मारपीट होने का बात भी कही जा रही है. किंतु उपेंद्र ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सारवां थाना क्षेत्र में उसके साथ घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है