वरीय संवाददाता, देवघर. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय व भारत सरकार के तत्वावधान में सोमवार को रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय के सभागार में सरकार की ओर से प्रमुख सरकारी योजनाओं के विषय पर एक कार्यशाला व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुचिता कुमारी ने की. सर्वप्रथम उदय कुमार ने मेरा युवा भारत देवघर के तहत कार्यक्रम में आये हुए अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत किया व विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में आये एसबीआइ आरसेटी रोहिणी से प्रशिक्षक मिथलेश कुमार व सियाराम सिंह ने व्यवसायिक फूलों की खेती, डेयरी फार्मिग, बकरी पालन, मशरूम खेती, सब्जी उत्पादन व अन्य रोजगार से संबंधित जानकारी दी. जिला उद्योग केंद्र जसीडीह से आये नीरज कुमार एलडीएम ने केंद्र के द्वारा युवाओं के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी दी. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत कॉलेज परिसर मे मुख्य अतिथि डॉ सुचिता कुमारी की ओर से पौधरोपण किया गया, कार्यक्रम में 150 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस यूनिट की प्रो. नीमीसा आर होरो ने किया. मौके पर डॉ किसलय सिन्हा, पीसी राय, अंजलि मिंज, सुहानी कुमारी, मुस्कान प्रवीन, अनुशंका कुमारी, प्राची प्रिया, एकता राय, आकांक्षा कुमारी व मेरा युवा भारत से ठक्कन झा शामिल थे. यह जानकारी जिला युवा अधिकारी क्षितिज ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

