26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : बाबा मंदिर परिसर में लगाये गये तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने के पोस्टर, श्रद्धालुओं को किया जागरूक

संवाददाता, देवघर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में तंबाकू मुक्त अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. एम्स देवघर द्वारा

संवाददाता, देवघर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में तंबाकू मुक्त अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. एम्स देवघर द्वारा संचालित तंबाकू नियंत्रण परियोजना के तहत आयोजित इस विशेष जागरुकता अभियान में धार्मिक संगठनों और स्थानीय संस्थाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एम्स देवघर के निदेशक व परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ) सौरभ वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में जागरुकता अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा धार्मिक स्थल पवित्रता के प्रतीक होते हैं, इन्हें तंबाकू मुक्त रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. कार्यक्रम के दौरान पंडा धर्म रक्षिणी सभा, मंदिर प्रबंधन समिति, संथाल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी भागीदारी दिखायी. पंडा धर्म रक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्र ने एम्स टीम का मंदिर परिसर में स्वागत किया और सक्रिय सहयोग दिया. इस दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. तंबाकू से आज़ादी जैसे नारों के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं को जागरूक किया गया. मंदिर परिसर में तंबाकू मुक्त क्षेत्र के पोस्टर लगाये गये और तीर्थयात्रियों को तंबाकू से दूरी बनाने की सलाह दी. एम्स टीम के डॉ विनायगामूर्ति वेणुगोपाल, डॉ अरशद अयूब, डॉ बेनज़ीर आलम और डॉ उज्ज्वल कुमार आदि शामिल रहे. वहीं मौके पर धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त समेत अन्य सदस्यों ने भी पूरे अभियान में अहम भूमिका निभायी. ॰धार्मिक स्थल पवित्रता के प्रतीक होते हैं, इन्हें तंबाकू मुक्त रखना हमारी जिम्मेवारी : एम्स निदेशक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel