संवाददाता, देवघर . भारतीय जनता पार्टी ने रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर देवघर में शिवलिंग यात्रा निकाली. शिवलोक परिसर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक महिलाओं ने शोभा यात्रा के साथ हाथों में शिवलिंग लेकर यात्रा की. संध्या में बैद्यनाथ मंदिर परिसर में शिवलिंग को रखकर महिलाओं ने आरती की. यात्रा में भाजपा महिला मोरचा उपाध्यक्ष सिमरण मिश्रा अहिल्याबाई का पात्र बनकर रथ पर सवार हुईं. यात्रा से पहले शिवलोक परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर भारतीय महिला की आदर्श रही हैं, साथ ही महिला सशक्तिकरण और न्याय की प्रतीक भी थीं.
अहिल्याबाई ने अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहित किया, साथ ही जल, जंगल और जमीन का संरक्षण किया. रवींद्र राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए संसद में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का बिल पास कर महिलाओं के सम्मान को बढ़ाया है. राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डाॅ नीतू दबास ने कहा कि अहिल्या बाई होल्कर केवल एक शासक नहीं थीं, वे धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति का प्रतीक भी थीं. प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने कहा कि अहिल्याबाई एक न्यायप्रिय व धर्मनिष्ठ शासिका थीं, जो धर्म और नीति के पालन के लिए अपने पुत्र को भी मृत्युदंड देने को तत्पर थीं. वे भगवान शंकर की परम भक्त थीं और उन्होंने सोमनाथ व काशी विश्वनाथ जैसे प्रसिद्ध मंदिरों के पुनर्निर्माण में योगदान दिया था.पूर्व के इतिहासकारों ने अहिल्याबाई की वीरता को दबाया : बालमुकुंद
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने कहा कि रानी अहिल्याबाई का जीवन देश के लिए सदैव प्रेरणादायी रहा है. एक वीरांगना और शासक के साथ धार्मिक एवं सामाजिक सुधार में अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें याद किया जाता है. 29 वर्षों तक अहिल्याबाई ने एक बड़े भू-भाग पर शासन के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष में घूम-घूम धार्मिक व समाज सुधार के कई कार्य किये. पूर्व के इतिहासकारों ने अहिल्याबाई की वीरता को दबाया है. भाजपा उनकी 300वीं जयंती देश भर में जनसहयोग से मना रही है. ऐसे ही कार्यक्रमों को भाजपा महिला मोर्चा हर जिले में आयोजित करेगी. इस मौके पर कोडरमा विधायक डा नीरा यादव, जमुआ विधायक मंजू देवी, पूर्व विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री राजपलिवार, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कूजुर, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता झा, प्रदेश मंत्री सुचिता अर्चना, बिहार प्रदेश प्रवक्ता रीमा सिंह ,अमिता रक्षित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाखा सिंह,रीता चौरसिया, संजीव जजवाड़े, दिवाकर गुप्ता, नवल राय ,जिला प्रभारी सतेन्द्र सिंह,बबलू भगत, एसडी मिश्रा, महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय , मिथिलेश यादव, रवि तिवारी, प्रज्ञा झा, विजया सिंह मालती सिन्हा, अलका सोनी, मलिका झा, आशा झा, महामंडलेश्वर रोज मौसी, कन्हैया झा, मिथिलेश सिन्हा, अभय आनंद झा, राजीव रंजन सिंह, सचिन सुल्तानियां, आशीष दुबे, राजेश मंडल, लीलू मंडल, संजय राय, धनंजय खवाड़े, तुफान महथा, अमृत मिश्रा, विनय चंद्रवंशी, चंद्रशेखर खवाड़े, दशरथ दास, सोनाधारी झा, मनोज मिश्रा आदि थे.॰अहिल्याबाई भारतीय महिलाओं की आदर्श : रवींद्र रायडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है