सारवां. थाना क्षेत्र के घसको फीडर में कार्य कर रहा बिजली मिस्त्री बुरी तरह घायल हो गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोपालपुर गांव में कार्य के दौरान 11 000 वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आने मिस्त्री बुरी तरह झुलस कर पोल से नीचे गिर गया. घटना के बाद घायल मिस्त्री भागीरथ रवानी उर्फ कारू रवानी (30 नर्ष ) रंगामाटी देवीपुर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. मौके पर उसे भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया. इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ रजनीश कुमार भी सीएचसी पहुंचे और घायल मिस्त्री के हालत की जानकारी ली, साथ ही उसके परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की. उन्होंने कहा कि इलाज में हर संभव सहयोग किया जायेगा. इधर सीएचसी में घायल के गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजने की भी व्यवस्था करायी और तत्काल उसे देवघर भेज दिया. सूत्रों की मानें तो भागीरथ गोपालपुर गांव में 11 हजार वाले पोल पर चढ़कर लाइन में आये फॉल्ट को ठीक करने गया था. लाइन में आये फॉल्ट को ठीक करने वह अकेले ही चला गया था, जहां पोल पर चढ़ते ही हाइ वोल्टेज चालू लाइन के संपर्क में आ जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. समाचार लिखे जाने तक जानकारी मिली है कि सदर अस्पताल से बिजली मिस्त्री को बेहतर इलाज के देवीपुर एम्स रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

