संवाददाता, देवघर . रिखिया रोड स्थित हरिलाजोड़ी मंदिर के समीप तीखे मोड़ की वजह से सड़क दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. प्रभात खबर में इस समाचार को प्रकाशित किये जाने के बाद पथ निर्माण विभाग ने इस घुमावदार मोड़ का चौड़ीकरण करने का निर्णय लिया है. विभाग ने कुल 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. विभाग ने टेंडर निकाल दिया है. 28 मई तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर जून प्रथम सप्ताह से काम भी चालू कर दिया जायेगा. विभाग के अनुसार इस राशि से करीब 200 मीटर तक घुमावदार मोड़ के पास चौड़ीकरण कर सीधा किया जायेगा. मोड़ के किनारे बांस के पेड़ों को हटाया जायेगा व उस जगह पर पीसीसी सड़क बनायी जायेगी. इस तीखे मोड़ के किनारे घने बांस की झाड़ियों से विजिबिलिटी कम हो जाती है. घने बांसों की वजह से कई बार बाइक सवार को दिखाई भी नहीं देता है, जिससे बाइक सावर सीधे गड्ढे में जा गिरे हैं. इस वजह से लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है. इस जगह पर अब तक कुल एक दर्जन बार दुर्घटनाएं हो चुकी है, जिसमें सात लोगों की मौत हुई है. कई लोग इस दुर्घटना में घायल भी हुए हैं. अक्तूबर 2024 में भी इस मोड़ पर बाइक दुर्घटना में कोड़ाबांध गांव के तीन बच्चे की मौत एक साथ हो गयी थी. लगातार दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय पूर्व मुखिया अमर पासवान, मुखिया अनिल साह, राजकिशोर यादव आदि ने भी विभाग से हरिलाजोड़ी के इस मोड़ पर सड़क चौड़ीकरण की मांग रखी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है