नवादा कार्यालय.
बिहार मुसहर भुईंया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव मुकेश मांझी ने बताया कि कैबिनेट मंत्रीमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यरत कई कर्मचारियों को मानदेय में अच्छे खासी वृद्धि की है. वहीं शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा सेवकों को मानदेय वृद्धि करने में अनदेखी की जा रही है. जिससे नवादा समेत बिहार के सभी शिक्षा सेवकों में नाराजगी है. इधर, मुसहर भुईंया शिक्षा सेवक महासंघ के प्रदेश सचिव ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दो सितंबर को आयोजित कैबिनेट की बैठक में शिक्षा सेवकों को संतोषजनक मानदेय में वृद्धि नहीं की गयी, तो हमलोग भी चुप रहनेवालों में से नहीं है. नवादा सहित पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर करो और मरो की नीति अपनाते हुए आंदोलन तेज करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

