संवाददाता, दुमका. जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को लेकर रविवार को ए-टीम क्रिकेट ग्राउंड में अध्यक्ष संजय तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चुनाव पदाधिकारी रविकांत झा और विद्यापति झा ने संघ सदस्यों के साथ चुनाव से संबंधित विषयों पर चर्चा की और तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया. सदस्यों ने चुनाव पदाधिकारियों को बताया कि सचिव ने संघ की अनुमति के बिना ही आजीवन सदस्य बना लिए हैं और बैठक पंजी को अपने घर पर रखते हैं. सदस्यों ने अनैतिक तरीके से बनाए गए आजीवन सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने और संघ की अनुमति के बाद नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाने की बात कही. बैठक में आजीवन सदस्यों व वार्षिक सदस्यों की संख्या और पंजीकृत क्लबों को मतदान का अधिकार देने पर भी चर्चा हुई. चुनाव पदाधिकारियों ने सदस्यों को सभी मुद्दों पर सहमति बनाकर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को अवगत कराने के बाद ही चुनाव कराने का सुझाव दिया. कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी, संयुक्त सचिव उमेश कुमार राउत, अमित रंगराजन, सह सचिव श्रीकुमार पाल, बादल चटर्जी, सदस्य चन्द्र किशोर सिंह तथा दिवाकर शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

