13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मजदूरों की समस्याओं के निदान की मांग

Bokaro News : जनता मजदूर संघ की ओर से सीसीएल मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गयी.

गांधीनगर, जनता मजदूर संघ की ओर से कुरपनिया में सोमवार को प्रेस वार्ता कर सीसीएल मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. जोनल एवं बीएंडके क्षेत्रीय सचिन टीनू सिंह ने कहा कि सीसीएल का उत्पादन व मुनाफा हर वर्ष बढ़ रहा है, लेकिन मजदूर बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. बीएंडके प्रक्षेत्र की आवासीय कॉलोनीयों में बिजली, पानी, सड़क, सफाई आदि की समस्या गंभीर हो गयी है. कुछ माह से बिजली का घोर संकट है. संडे बाजार, कुरपनिया, कश्मीर कॉलोनी आदि में करगली फिल्टर का पानी वर्षों से नहीं पहुंच रहा है. कहीं-कहीं डीप बोरिंग सीसीएल द्वारा करायी गयी है, लेकिन वह भी खराब है. जबकि पेयजल मद में सीसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष लाखों रुपया खर्च किया जाता है. कॉलोनियों में कचरे का अंबार है. नालियों की स्थिति दयनीय है. संडे बाजार व गांधीनगर को जोड़ने वाली पुलिया भी जर्जर है. कई बार सीसीएल प्रबंधन को एसीसी की बैठक में इस मामले से अवगत कराया गया है. बारीग्राम के समीप भूमिगत आग ने मुख्य हीरक रोड को भी अपनी चपेट में ले लिया है और कभी भी दुर्घटना घट सकती है. इस पर भी सीसीएल प्रबंधन द्वारा ठोस पहल नहीं की जा रही है. कहा कि सीसीएल के मेगा प्रोजेक्ट खासमहल कोनार परियोजना के एक्सकैवेशन परिसर के समीप बरसात होने के बाद कीचड़ जमा हो गया है और मजदूरों को काम करने में परेशानी हो रही है. मजदूरों की समस्याओं को लेकर यूनियन जल्द चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर एकेके ओसीपी शाखा सचिव संतोष कुमार, अध्यक्ष अहमद हुसैन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel