17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहायक आचार्य को हटाने की मांग, यूएमएस पुतका में ग्रामीणों का हंगामा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतका में ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर पारा शिक्षिका नुपुर दास और पारा शिक्षक अनिल कुमार मुर्मू के खिलाफ हंगामा किया। उन्होंने उनका विरोध करते हुए उन्हें हटाने की मांग की.

प्रतिनिधि, रानीश्वर. हरिपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुतका में ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. सूचना मिलने पर बीईईओ एस्थेर मुर्मू, बीपीओ मोहन ठाकुर, पंचायत सचिव पुष्पेन मिश्रा और रानीश्वर थाना से पुअनि अजय कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया. ग्रामीणों ने स्कूल की पारा शिक्षिका नुपुर दास और पारा शिक्षक अनिल कुमार मुर्मू को हटाने की मांग करते हुए एक आवेदन दिया, जिसमें आरोप लगाया कि उनके कारण स्कूल के वातावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. बीईईओ एस्थेर मुर्मू ने ग्रामीणों को प्रक्रिया के तहत कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि सोमवार को स्कूल में एमडीएम बना. विद्यालय में पहली से आठवीं तक 112 बच्चे नामांकित हैं, जिनके लिए दो पारा शिक्षक-शिक्षिका और दो सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं. श्यामल सोरेन प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, जबकि उज्ज्वल घोषाल प्रतिनियुक्ति पर मध्य विद्यालय हरिपुर में हैं. बीईईओ एस्थेर मुर्मू ने बताया कि पुतका स्कूल से पारा शिक्षक और शिक्षिका को दूसरे स्कूल भेजा जाएगा और वहां से किसी शिक्षक को यहां प्रतिनियुक्त किया जाएगा. सोमवार को पारा शिक्षिका छुट्टी पर थीं, जबकि पारा शिक्षक एफएलएन कार्य में दूसरे स्कूल में थे. विरोध प्रदर्शन के दौरान कई महिलाएं और नगाड़ा बजाते हुए पुरुष उपस्थित थे. पंचायत समिति सदस्य जयंत घोष और अन्य ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel